Multani Mitti Ke Fayde, मुल्तानी मिट्टी के 21 फायदे और उपयोग। Benefits And uses of Fuller's Earth (Multani Mitti) in Hindi
Beauty Tipshome remedies

मुल्तानी मिट्टी के 21 फायदे और उपयोग। Benefits And uses of Fuller’s Earth (Multani Mitti) in Hindi

Main points

मुल्तानी मिट्टी का नाम तो शायद आप सभी ने सुना होगा। लेकिन मुल्तानी मिट्टी के फायदे शायद ही आप जानते हों। मुल्तानी मिट्टी जिसे अंग्रेजी में Fuller’s Earth भी कहते हैं, इसका उपयोग हमारे समाज में सदियों से होता आ रहा है। इतिहास के पन्ने खंगाले तो पता चलता है कि Multani Mitti Ke Fayde कितने अधिक हैं। त्वचा से लेकर बालों तक के लिए Multani Mitti Pack का इस्तेमाल करना बेहद कारगर माना जाता है। इसलिए आज हम आपको सामने मुल्तानी मिट्टी के उपयोग और लाभ के बारे में विस्तार से जानेंगे। इसमें हम आपको Multani Mitti Uses, Benefits, and Price के बारे में भी बताएंगे। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी है क्या और यह कंहा पाई जाती है। 

क्या है मुल्तानी मिट्टी – What is Fuller’s Earth (Multani Mitti) in Hindiक्या है मुल्तानी मिट्टी - What is Fuller's Earth (Multani Mitti) in Hindi

मुल्तानी मिट्टी का नाम सुनते ही हमारे जहन में पाकिस्तान के शहर मुल्तान का ख्याल आता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि मुल्तानी मिट्टी का कोई ना कोई ताल्लुक मुल्तान से है तो बता दे कि वह लोग सही हैं। दरअसल 18 वी सदी के समय जब मुल्तान भारत का ही हिस्सा था तब मुल्तानी मिट्टी की खोज हुई थी वह भी मुल्तान में ही। उसी दौरान बहुत से विशेषज्ञों ने इसकी खूबियों और चमत्कारी गुणों की पहचान की थी। 

इसके कुछ समय बाद ही मुल्तान के कारोबारियों नें दुनियाभर में इसे बेचना शुरू कर दिया था। लोगों के बीच इतनी प्रसिद्धी पाने के बाद ही इस पर विज्ञान ने भी कई शोध किए जो मुल्तानी मिट्टी के लाभ की गाथा बताते नजर आते हैं। आपको जानकर शायद हैरानी हो लेकिन ताजमहल को साफ सुथरा रखने के लिए मुल्तानी मिट्टी का ही उपयोग किया जाता है। 

यह भी पढ़ें – गोरा होने के उपाय

मुल्तानी मिट्टी के गुण

मुल्तानी मिट्टी हाइड्रेटेड एल्यूमीनियम सिलिकेट्स का रूप हैं। इसके अंदर  मैग्नीशियम, सोडियम और कैल्शियम जैसे धातु के गुण होते हैं। इसके अलावा इसमें मोंटमोरिल्लोनाइट, एटापुलगाइट और पैलगोरोसाइट जैसे खनिज भी पाए जाते हैं।

आज अपने इस लेख पर हम मुल्तानी मिट्टी के उपयोग के साथ साथ इसके गुणों पर भी बात करेंगे। तो चलिए जानते हैं अब मुल्तानी मिट्टी पैक के फायदे के बारे में। 

मुल्तानी मिट्टी के फायदे – Benefits of Fuller’s Earth (Multani Mitti) in Hindiमुल्तानी मिट्टी के फायदे - Benefits of Fuller’s Earth (Multani Mitti) in Hindi

आज के समय में लोग अपनी त्वचा और बालों को बेहतर बनाने के लिए ना जाने कितने ही जतन करते दिखाई देते हैं। महिलाएं हो या पुरुष, लड़के हो या लड़कियाँ सभी खुद को सुंदर बनाने के लिए हर संभव कोशिश करना चाहते हैं। लेकिन पार्लर और सलून के महंगे खर्च हर व्यक्ति तो उठा नहीं सकता। ऐसे में त्वचा और बालों का ध्यान रखने के लिए क्या करें यह सवाल सभी के दिमाग में आता है। तो दोस्तों इसका जवाब है मुल्तानी मिट्टी। मुल्तानी मिट्टी त्वचा से हर तरह की गंदगी को निकाल कर उसे साफ करने का एक प्राकृतिक और घरेलू उपाय है। इसके अलावा जितना असरदार यह त्वचा पर होती है उतनी ही बालों के लिए भी लाभदायक मानी जाती है। 

स्किन पर मुल्तानी मिट्टी के लाभ – Benefits of Multani Mitti on Skin in Hindi
स्किन पर मुल्तानी मिट्टी के लाभ - Benefits of Multani Mitti on Skin in Hindi

दोस्तों शायद आपको हैरानी हो लेकिन आप नहीं जानते कि स्किन से संबंधित कई तरह की समस्याओं को जड़ से उखाड़ने का काम कर सकती है मुल्तानी मिट्टी। चलिए जानते हैं कि त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी कितनी फ़ायदेमंद हो सकती है। 

ऑयली स्किन पर मुल्तानी मिट्टी के लाभ

ऑयली स्किन की समस्या आज के समय में लगभग हर दूसरे व्यक्ति को है। इस स्थिति में चेहरे पर अक्सर ऑयल ही दिखाई देता है। जिसकी वजह से कील मुंहासे होने का खतरा भी बना रहता है। साथ ही गर्मियों के मौसम में यह ऑयल स्किन का रंग भी डार्क बना देता है। ऐसे में आप मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगा कर स्किन पर आने वाले ऑयल को कम कर सकते हैं। 

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने की सामग्री और लगाने का तरीका

  • सबसे पहले आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, और जरूरत के अनुसार गुलाब जल लें। इसके अलावा अपने पास एक तौलियां भी रख लें।
  • अब गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी को मिला कर एक पेस्ट तैयार करें। 
  • अब इस पैक को अपने पूरे फेस पर अच्छी तरह लगा लें। ध्यान रहें आंखों और होठों पर इसका इस्तेमाल ना करें। 
  • लगान के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें। 
  • सूखने के बाद आप तौलियें को गीला करें और आराम आराम से चेहरा पौंछ लें। 
  • इसके बाद अपने चेहरे को गरम पानी से धो लें। ध्यान रहे कि मुल्तानी मिट्टी का उपोयग जिस समय करें उस दिन चेहरे पर किसी तरह के फेस वॉश या साबुन का उपयोग ना करें।
  • आप इसका उपयोग सप्ताह में दो या एक बार ही करें। 

चमकती त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे

हर कोई चाहता है कि उनकी रंगत हमेशा दमकती रहे स्किन चमकती दिखाई दे। कई बार स्किन का ध्यान ना रखने या गलत खान पान की वजह से त्वचा अपनी रंगत और चमक खोने लगती है। त्वचा के अंदर मृत कोशिकाएं रह जाती हैं और चेहरे की चमक को फीका कर देती हैं। वहीं मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक इस समस्या को आसानी से समाप्त करने का काम करता है। मुल्तानी मिट्टी आपके फेस की मृत कोशिकाओं को हटाता है और आपी त्वचा के रोमछिद्र को खोलकर साफ करता है। इससे आपकी स्किन की चमक वापिस लौट आती है। इसके अलावा इसका फायदा यह भी होता है कि आप जो भी लोशन या क्रीम का इस्तेमाल करते हैं वह सीधा स्किन पर असर दिखाना शुरू कर देती है। 

इसे भी देखें – काजू खाने के फायदें

चमकती त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी

  • सबसे पहले आपक एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, थोड़ा टमाटर का रस, चंदर पाउडर, थोड़ी सी हल्दी और एक तौलियां लें।
  • अब इन सभी को मिला कर एक पेस्ट तैयार करें। 
  • पेस्ट को अपने फेस पर किसी ब्रश या उंगलियों की मदद से लगाएं। 
  • लगाते समय अपनी आंखों और होठों को बचा कर रखें। 
  • यह फेस पैक लगाने के 15 से 30 मिनट बाद जब यह सूख जाए तो गीले तौलियें इसे साफ कर दें। 
  • इसके बाद आप गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें। 
  • आप इसका इस्तेमाल सप्ताह में एक से दो बार ही करें। 

पिंपल हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के फायदे

पिंपल या कील मुंहासों से लड़के और लड़कियाँ दोनो ही परेशान रहते हैं। इन्हे दूर करने के लिए अक्सर लोग बहुत से महंगे फेस वॉश और क्रीम का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं। लेकिन फिर भी इनसे छुटकारा नहीं पा पाते। ऐसे में उन सभी लोगों के लिए के लिए बेहतर विकल्प है मुल्तानी मिट्टी का। क्योंकि मुल्तानी मिट्टी में ऑयल और गंदगी खिचने के गुण होते हैं इसलिए यह मुंहासों पर अधिक कारगर होती है। यह दो मुख्य कारण हैं जिनकी वजह से मुंहासे होने लगते हैं। 

पिंपल्स के लिए मुल्तानी मिट्टी पैक लगाने का तरीका और सामग्री

  • कील मुंहासों को दूर करने के लिए आप सबसे पहले थोड़ी मात्रा में मुल्तानी मिट्टी, शहद और हल्दी पाउडर लें।
  • अब इन सभी सामग्रियों को मिला कर पेस्ट तैयार करें और इसे अपने फेस पर लगाएं। 
  • लगाने के बाद इसे सूखने का थोड़ा समय दें।
  • पैक सूखने के बाद गुनगुने ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ध्यान रहे कि किसी तरह के फेस वॉश या साबुन का उपयोग ना करें। 
  • आप इस उपाय को सप्ताह में दो बार जरूर करें। इससे आपकी कील मुंहासों की समस्या समाप्त हो जाएगी।

रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे

त्वचा के रूखे पन को दूर करने के लिए शायद आपने बहुत सी क्रीम या लोशन का उपयोग किया होगा। लेकिन इसका लाभ आपको ना के बराबर ही मिला होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यह क्रीम या लोशन आपकी स्किन की गहराई तक पंहुच ही नहीं पाते। ऐसे में हम आप मुल्तानी मिट्टी के साथ साथ शहद और अंगूर का जूस भी इस्तेमाल करें। शहद आपकी त्चवा को नमी और कोमलता पहुंचाएगा। इसके अलावा अंगूर आपके लिए एंटी एजिंग सिरम की तरह काम करेगा और स्किन को बेहतर बनाए रखेगा। 

रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

  • रूखी त्वचा की समस्या से परेशान लोग सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी, अंगूर का रस और शहद लें 
  • अब इन तीनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। 
  • इस पेस्ट को अपनी स्किन पर आराम आराम से अप्लाई करें। 
  • लगाने के स 20 मिनट बाद जब यह सूख जाए तो इसके ठंडे पानी से धो लें। 
  • इसके बाद लोशन लगा लें। 
  • सप्ताह में दो बार इस उपाय के करें और आपकी स्किन कोमल हो जाएगी। 

ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स के लिए मुल्तानी मिट्टी का यूज

जैसे की हम जानते हैं कि स्किन से संबंधित कुछ समस्याओं में ब्लैकहेड और व्हाइटहेड भी शामिल हैं। इस समस्या में चेहरे पर सफेद या काले रंग के मुंहासे से उभर आते हैं, जो चेहरे को भद्दा बना देते हैं। लेकिन मुल्तानी मिट्टी का यूज करना ऐसे में फ़ायदेमंद रहता है। आपको बता दें कि मुल्तानी मिट्टी को स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन पर जमें इन ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड को साफ करने का काम करती है। 

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेडस को साफ करने के लिए मुल्तानी मिट्टी

  • इसका स्क्रब की तरह इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी और कुछ बारिक पीसे हुए बादाम और एक चम्मच गुलाब जल लें।
  • अब इन तीनो सामग्रियों को मिला कर एक पेस्ट तैयार करें। 
  • पेस्ट को उंगलियों की मदद से फेस पर स्क्रब की तरह मसाज करें। 
  • इसे उन जगह पर लगाएं जंहा ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स हैं। 
  • 5 से 7 मिनट तक मालिश करने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। 
  • आप इस उपाय को  15 दिन में तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • लगाने के बाद इसे पूरी तरह सूखने दें। 

स्किन को गोरा करने के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे

आज कल की खराब जीवनशैली और बेकार खान पान का असर तो हमारी स्किन पर पड़ता ही है। साथ ही धूप में अधिक समय तक रहने की वजह से भी हमारी स्किन डैमेज होने लगती है। सूरज की किरणों का सबसे अधिक असर पड़ता है चेहरे की रंगत पर। लेकिन इस समस्या को खत्म करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। रंग को गोरा बनाने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी, पपीते का मिश्रण तैयार करना होगा। जैसे की आप जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी चेहरे से सभी तरह की गंदगी निकाल चेहरे को निखारने का काम करती है। वही दूसरी तरफ पपीते का गुदा इसमें स्किन को चमकदार बनाने का काम करता है। इसके अलावा आप इस पैक में शहद की कुछ बूंदे भी शामिल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन को कोमलता प्राप्त होगी। 

इसे पढ़ें – बेस्ट हेयर वैक्स फॉर मैन इन इंडिया

गोरा होने के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

  • सबसे पहले आप को आवश्यकता अनुसार मुल्तानी मिट्टी,  शहद और पपीते के गुद्दे को लेना है। 
  • अब इन तीनों को मिला कर एक पेस्ट तैयार करना है। इसमें पपीते के गूदे को पीसना होगा ताकि वह मोटा ना रह जाए। 
  • अब अपने चेहरे पर इसे अच्छी तरह लगा लें। 
  • जब यह पूरी तरह सूख जाए तो अपने फेस को धो लें। 
  • आप रंग गोरा करने के लिए इसका उपयोग महीने में दो से तीन बार ही करें। 

जलने कटने के निशान हटाने में मुल्तानी मिट्टी के लाभ

हमारी रोजाना के जीवन में कभी काम करते समय अक्सर किसी चीज से स्किन जल जाती है या सब्जी और फल काटते समय या कोई अन्य काम करते समय कट लग जाता है। यह जलना कटना अक्सर बहुत गहरे दाग छोड़ जाते हैं जो आपकी खूबसूरती पर दाग लगा देते हैं। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करना बेहद फ़ायदेमंद रहता है 

जलने कटने के निशान के लिए मुल्तानी मिट्टी पैक

  • इन दागों को मिटाने के लिए सबसे पहले आप थोड़ी सी मात्रा में मुल्तानी मिट्टी, गाजर पल्प और आवश्यक्ता अनुसार जैतून का तेल लें। 
  • इन तीनों को मिला कर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब अपने चेहरे को गीले तौलिये से पौंछे और फिर इस पेस्ट को लगाएं। 
  • 15 से 20 मिनट इसे सूखने के लिए छोड़ दें। 
  • सूखने के बाद आप एक साफ गीला तौलियां ले और इसे साफ करें।
  • आप इस उपाय को सप्ताह में दो बार जरूर लगाएं। 

स्किन की मृत कोशिकाओं को लिए मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे

आपको शायद यह बात ना पता हो कि मुल्तानी मिट्टी , एक्सफोलिएशन गुणों के लिए जानी जाती है। मुल्तानी मिट्टी बहुत ही आसानी से स्किन पर जमी मृत कोशिकाओं को हटा कर रोम छिद्र खोलने का कार्य करती है। इसकी इन खासियतों की वजह से पिंपल भी नहीं होते। 

मुल्तानी मिट्टी पैक लगाने और बनाने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले आप थोड़ी मात्रा में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल लें। 
  • अब इन दोनो को अच्छी तरह मिला कर एक पेस्ट तैयार कर लें। 
  • पेस्ट को अपने फेस पर किसी ब्रश या उंगलियों की मदद से लगाएं। 
  • अब इसे सूखने के लिए 15 मिनट का समय दें। 
  • आप इस पैक को 15 दिन में एक बार उपयोग में ले। 

सनटैन के लिए मुल्तानी मिट्टी लगाने के लाभ

टैनिंग की समस्या अगर सबसे ज्यादा कोई परेशान होता है तो वह भारतीय हैं। यही कारण भी है कि हम टैनिंग से बचने के लिए सन्सक्रीम लगाते हैं और स्किन को ढक कर निकलते हैं। लेकिन फिर भी स्किन काली पड़ ही जाती है। लेकिन अब घबराइए मत इसके लिए आपको किसी तरह के महंगे प्रोडक्ट लगाने की जरूरत नहीं है। आपको केवल और केवल मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना होगा। 

सन टैन दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी पैक

  • सन टैन दूर करने के लिए आपको सबसे पहले आवश्यकता अनुसार मुल्तानी मिट्टी, नारियल पानी और एक चम्मच चीनी लें। 
  • अब इन तोनों का एक पेस्ट तैयार करें। 
  • अब इस पेस्ट को उस जगह अप्लाई करें जंहा सन टैन हो रखा है। 
  • लगाने के कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे टैनिंग की समस्या धीरे धीरे दूर हो जाएगी।
  • आप इस उपाय को सप्ताह में दो बार आजमा सकते हैं। 

स्किन साफ करने के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे 

जैसे की हमने आपको ऊपर कई बार बताया कि मुल्तानी मिट्टी के अंदर पाए जाने वाले गुण स्किन को गहराई से साफ करने का कार्य करते हैं। ऐसे में अगर आप किसी तरह की फेस मसाज या ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बेहतर हैं कि आप मुल्तानी मिट्टी पैक लगाएँ। इससे आपकी स्किन घर पर ही गहराई से साफ हो जाएगी। 

स्किन साफ करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का यूज

  • स्किन को गहराई से साफ करने के लिए सबसे पहले आप मुल्तानी मिट्टी, एक कप दलिया, नीम पाउडर, चंदन पाउडर, और बेसन लें। 
  • सारी सामग्रियों को पाउडर के रूप में लें और मिला कर पेस्ट बना लें। 
  • अब इसे अपने शरीर के हर उस हिस्से पर लगाएँ जो जंहा त्वचा गंदी हो रखी हो। 
  • लगाने के 15 मिनट बाद इसे गरम पानी से धो लें। 
  •  आप इसका इस्तेमाल एक दिन छोड़कर करते रहें। इससे आपकी स्किन साफ होने लगेगी।

दाग धब्बों को हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे

चेहरे या शरीर पर लगे दाग धब्बे अक्सर आपकी सुंदरता को ना केवल खराब करने का कार्य़ करते हैं। बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी कमजोर करने का कार्य करते हैं। लेकिन महज मुल्तानी मिट्टी के पैक लगान से आप प इस समस्या से पूरी तरह निजात पा सकते हैं। 

दाग धब्बे मिटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी पैक बनाने और लगाने का तरीका

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दो से तीन चम्मच आलू का रस और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेनी होगी। 
  • इसके बाद आपको इन दोनो को अच्छे से मिला कर पेस्ट तैयार करना होगा। 
  • अब इसे अपने शरीर के उस स्थान पर लगाएँ जंहा दाग धब्बे हैं। 
  • लगाने के बाद इसे सूखने का समय दें। 
  • जब यह सूख जाए तो गुनगुने पानी से इसे धो लें। 
  • आप एक सप्ताह में दो से तीन बार इसे आज़माए। 

बालों पर मुल्तानी मिट्टी के उपयोग के फायदे – Multani Mitti For Hair in Hindiबालों पर मुल्तानी मिट्टी के उपयोग के फायदे - Multani Mitti For Hair in Hindi

कहते हैं बाल व्यक्ति की पर्सनैलिटी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। बालों से ना केवल चेहरा खिलता है बल्कि आप एक बिल्कुल अलग इंसान ही लगन लगते हैं। देखा जाए तो बालों के स्टाइल से आप हीरो भी दिख सकते हैं और विलेन भी। ऐसे में बालों को सुरक्षित और तंदुरुस्त रखना कितना ज्यादा जरूरी है यह तो आप जानते ही होंगे। इसलिए अब हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिनमें आप मुल्तानी मिट्टी का उपयोग बालों के लिए कर सकते हैं। 

डैंड्रफ में मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल के लाभ

डैंड्रफ की समस्या किसी भी व्यक्ति को कभी भी हो सकती है। यह समस्या खासतौर पर लोगों को सर्दियों में होती है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि गर्मियों में डैंड्रफ हो ही ना। डैंड्रफ के कारण लोगों को बहुत शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। पर आप महज मुल्तानी मिट्टी और मेथी के बीजों के जरिए इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। 

डैंड्रफ में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग

  • इसके लिए सबसे पहले अपने बालों के हिसाब से मुल्तानी मिट्टी, मेथी दाना और नींबू का रस ले लें।
  • इसके बाद मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगो कर रखें और सुबह इन्हे पीस कर नींबू और मुल्तानी मिट्टी के साथ मिला लें।
  • मिलाने के बाद इस पेस्ट को अपने बालों से लेकर उनकी जड़ो तक पर अच्छी तरह लगा लें। 
  • इस बाद बालों पर लगे इस पेस्ट को पूरी तरह सूखने दे और फिर किसी सल्फेट फ्री शैम्पू और कंडीशनर से बालों को धो लें। 
  • इससे आपके बालों से डैंड्रफ दूर हो जाएगा।
  • आप इस उपाय को सप्ताह में एक बार जरूर अपनाएं।

ड्राई बालों पर मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल के फायदे

जब भी बाल ड्राई होने लगते हैं तो लोग अक्सर आधे अधूरे उपाय करके सोचते हैं कि सब ठीक हो जाएगा। लेकिन ऐसा होता नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि आपके स्कैल्प को पूरी तरह पोषक तत्व मिलें इसी से आपके ड्राई बालों की समस्या खत्म होगी। इसके लिए आपको दही, शहद और मुल्तानी मिट्टी फायदा पंहुचाएगी। शहद और दही दोनो ही बालों की ना केवल ड्राई होने की समस्या को खत्म करते हैं बल्कि उन्हे चमकदार और कोमल भी बनाते हैं। 

ड्राई बालों पर मुल्तानी मिट्टी पैक लगाने के लाभ

  • इसके लिए सबसे पहले आप आवश्यकता अनुसार दही, शहद और मुल्तानी मिट्टी लें। 
  • अब इन तीनों सामग्रियों को मिला कर एक पेस्ट तैयार करें। 
  • इस पेस्ट को अपने बालों और उनकी जड़ो पर अच्छी तरह लगाएँ। ध्यान रहें जड़ो पर इस पेस्ट को जरूर लगाएं। 
  • इसे लगाने के बाद सूखने के लिए छोड़ दें। 
  • सूखने के बाद एक अच्छे शैम्पू और कंडीश्नर से बालों को धो लें। 
  • आप इस उपाय को सप्ताह में दो बार अपना सकते हैं। 

दो मुंहे बालों पर मुल्तानी मिट्टी का लाभ 

यह समस्या सबसे अधिक महिलाओं को ही होती है। इस समस्या से निपटने के लिए आपको किसी तरह के महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको केवल जैतून का तेल, दही और मुल्तानी मिट्टी की जरूरत पड़ेगी। 

दो मुंहे बालों के लिए पैक

  • सबसे पहले आप उचित मात्रा में जैतून का तेल, दही और मुल्तानी मिट्टी लें। 
  • अब इन तीनों सामग्रियों का पेस्ट तैयार करें। 
  • इस पेस्ट को बालों और उनकी जड़ों में लगाएँ और सूखने के लिए छोड़ दें। 
  • इसके बाद बालों को गुनगुने पानी से धो कर छोड़ दे। 
  • इसके अगले दिन ही शैम्पू का उपयोग करें।
  • आप सप्ताह में एक बार इस उपाय को जरूर अपनाएं।  

सेहत के लिए मुल्तानी मिट्टी के अन्य फायदे – Health Benefits of Fuller’s Earth (Multani Mitti) in Hindiसेहत के लिए मुल्तानी मिट्टी के अन्य फायदे - Health Benefits of Fuller's Earth (Multani Mitti) in Hindi

दोस्तों अब तक आपने जाना कि आखिर किस तरह मुल्तानी मिट्टी के द्वारा तैयार किए गए पैक बालों स्किन की देखभाल करते हैं और उनकी समस्याओं से लड़ने में मदद करते हैं। अब हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह यह आपकी सेहत का भी ख्याल रखती है। 

रक्त प्रवाह में मुल्तानी मिट्टी 

आपको शायद जानकर हैरानी हो लेकिन यह सच है, कि मुल्तानी मिट्टी रक्त प्रवाह को भी बेहतर बनाती है। इसके लिए आपको केवल मुल्तानी मिट्टी और पानी का पेस्ट तैयार कर लें। इसे शरीर के किसी भी हिस्से पर लगा लें। सूखने के बाद गीले तौलिए से इस पौछ लें। इससे आपका रक्त संचार बेहतर हो जाएगा। आप रोजाना इस उपाय को आजमा सकते हैं। 

गर्मी से राहत दिलाने में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल

गर्मियों के समय सूरज की किरणों के कारण शरीर से भयंकर आग निकलने लगती है। ऐसे में शरीर को पूरी तरह ठंडा करने के लिए आप शरीर के हिस्से पर मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाएँ और बाद में ठंडे पानी से इसे धो लें। इससे आपको गर्मी से तो राहत मिलेगी ही साथ ही आपको सन टैन की समस्या भी नहीं होगी। आप इस उपाय को सप्ताह या 15 दिन में एक बार कर सकते हैं। 

हड्डियों के दर्द में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल

जोड़ों या हड्डियों के दर्द में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल आराम पंहुचाता है। इसके अलावा अगर चोट लग जाए तो भी आप इस पर एक लेप लगा कर दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए केवल गरम पानी और मुल्तानी मिट्टी का पैक दर्द या चोट पर लगाना होगा। सूखने के बाद गीले तौलिए से इसे पौंछना होगा। इससे आपको आराम मिलेगा। आप इसका इस्तेमाल तभी करें जब आपको दर्द हो या चोट लग जाए।

एंटीसेप्टिक की तरह उपयोग

मुल्तानी मिट्टी के गुणों की कोई तुलना नहीं है। आप चाहें तो इसका उपयोग एंटीसेप्टिक की तरह भी कर सकते हैं। इसमें मौजूद गुण गंदगी या किसी प्रकार के संक्रमण को समाप्त करने तक की क्षमता रखते हैं। हालांकि इस पर अभी और रिसर्च होनी जरूरी है। 

नोट- मुल्तानी मिट्टी के पैक में बताई गई कोई भी सामग्री आप अपनी आवश्यकता के अनुसार ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह पैक आपकी किसी बीमारी को खत्म कर देगा तो यह थोड़ा मुश्किल है। अगर किसी प्रकार की समस्या है जो डॉक्टर के पास जाने से ही खत्म होगी तो पहले डॉक्टर के पास जाएं। 

मुल्तानी मिट्टी से जुड़ी ध्यान रखने योग्य बातें – Few Tips For Multani Mitti in Hindi

दोस्तों मुल्तानी मिट्टी के यूं तो किसी प्रकार के नुकसान तो नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसके इस्तेमाल से पहले कुछ सावधानियां जरूर बरते, जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं। 

मुल्तानी मिट्टी की कीमत – Multani Mitti Price 

आमतौर पर मुल्तानी मिट्टी बाजार में बहुत ही कम दामों में मिल जाती है जिसे देख कर लोग खुश हो जाते हैं। पर यह गलती आप बिल्कुल ना करें। आप हमेशा किसी अच्छी कंपनी की ही मुल्तानी मिट्टी खरीदे। 

मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल में सावधानियां

  • इसका इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि यह मुंह में ना जाए। वरना इससे आपको पथरी की समस्या हो सकती है। 
  • अगर आपकी स्किन पहले से ही बहुत रूखी है तो इसका इस्तेमाल ना करें इससे आपकी स्किन और ड्राई होने लगेगी। 
  • मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है इसलिए इसका उपयोग अधिक सर्दियों में ना करें। 
  • मुल्तानी मिट्टी के बाद मॉस्चराइजर लगाना ना भूलें। 

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तो हमने अपने इस लेख में मुल्तानी मिट्टी से जुड़े तमाम फायदे और इसके इस्तेमाल के तरीके बता दिए हैं। अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो आज से ही इसका उपयोग शरू करें। लेकिन अगर आपको कोई बीमारी है या अन्य कोई समस्या है तो इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. क्या मुल्तानी मिट्टी का उपयोग बालों के लिए किया जा सकता है?

    हां बालों से जुड़ी कुछ समस्याओं में इसका उपयोग किया जा सकता है।

  2. क्या इसका उपयोग सर्दियों के मौसम में कर सकते हैं?

    नहीं, सर्दियों में इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।

  3. मुल्तानी मिट्टी की तासीर कैसी होती है?

    इसकी तासीर ठंडी होती है।

  4. क्या सेहत के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है?

    हां, कई मामलों में इसका उपयोग सेहत को भी फायदा पंहुचा सकता है।

You may also like

Comments are closed.