स्किन एलर्जी की टेबलेट, आयुर्वेदिक दवा और होम्योपैथिक दवा
क्या आपको भी स्किन एलर्जी की समस्या है। अगर हां तो क्या आप स्किन एलर्जी का देसी इलाज या घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं। इसके अलावा क्या आप स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय अपना चुके हैं अब आपकी खोज स्किन एलर्जी की आयुर्वेदिक दवा या स्किन एलर्जी की होम्योपैथिक दवा तक आ गई है। अगर ऐसा कुछ है तो हम आपको बताते हैं स्किन एलर्जी की टेबलेट और स्किन एलर्जी से जुड़े सभी सवालों के जवाब।
स्किन या त्वचा हमारे शरीर के सबसे संवेदनशील हिस्सा होती है। यही कारण भी है जिसकी वजह से स्किन एलर्जी की समस्या लोगों में बहुत तेजी से फैलती है। आपको बता दें कि स्किन एलर्जी के दौरान व्यक्ति की स्किन पर चकत्ते बनने लगते हैं, खुजली होती है, रेडनेस आ जाती है, रैशेज पड़ने लगते हैं। इसकी वजह से ज्यादातर लोग अपनी त्वचा को केवल खरोचते ही रहते हैं। जिसकी वजह से न केवल भद्दे निशान पड़ने लगते हैं।
बल्कि कई बार स्किन भी छिल जाती है और उसके दाग धब्बे जिंदगी भर के लिए रह जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको स्किन एलर्जी की आयुर्वेदिक दवा से लेकर स्किन एलर्जी की टेबलेट तक के बारे में सब कुछ साझा करेंगे। इसके अलावा स्किन एलर्जी के कारण क्या हैं। अगर आप भी स्किन एलर्जी की होम्योपैथिक दवा और स्किन एलर्जी का देसी इलाज खोज रहे हैं तो हमारे इस लेख पर अंत तक बने रहें।
Main points
स्किन एलर्जी के कारण – Reason of Skin Allergy in Hindi
दोस्तों इससे पहले हम आपको स्किन एलर्जी का देसी इलाज या स्किन एलर्जी की टेबलेट के बारे में बताएं। इससे पहले आप स्किन एलर्जी के मुख्य कारणों को जान लीजिए। एक बार जब स्किन एलर्जी के कारणों को जान लेंगे तो आपके लिए यह चुनना आसान हो जाएगा कि आपके लिए स्किन एलर्जी का आयुर्वेदिक दवा काम आएगी या फिर स्किन एलर्जी की होम्योपैथिक दवा। आइए जानते हैं स्किन एलर्जी के कारणों के बारे में।
स्किन एलर्जी की वजह
- अगर आपके घर या कामकाज के स्थल पर अधिक धूल मिट्टी रहती है तो यह स्किन एलर्जी की समस्या की वजह हो सकती है।
- कई बार अपने खाने पीने की आदतों में बदलाव करने के चलते या गलत खाद्य सामग्री की वजह से भी स्किन एलर्जी की दिक्कत हो सकती है।
- अगर आप किसी तरह की दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो यह भी स्किन एलर्जी को जन्म दे सकता है।
- क्या आपके घर में कोई पालतू पेट है तो हो सकता है कि आपको उससे एलर्जी हो और उसकी वजह से ही स्किन एलर्जी की समस्या हो सकती है।
- कई बार किसी तरह के शैम्पू या कंडीशनर भी स्किन एलर्जी की समस्या को जन्म दे सकते हैं।
- आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए परफ्यूम की वजह से भी त्वचा संक्रमित हो सकती है।
- स्किन पर लगाई गई दवाओं के जरिए त्वचा में इंफेक्शन होने लगता है।
- लिपस्टिक और साबुन के जरिए भी स्किन इंफेक्शन या एलर्जी हो सकती है।
- साफ सफाई में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों के जरिए भी स्किन एलर्जी हो सकती है।
- ऐसे कई पेड़ पौधे होते हैं जिनके स्किन पर स्पर्श करने से खुजली होती है और स्किन भी फूलने और लाल पड़ने लगते हैं।
स्किन एलर्जी का देसी इलाज – Skin Allergy Home Remedies in Hindi
दोस्तों अब तक आपने स्किन एलर्जी के कारणों को जाना है। अब हम आपको स्किन एलर्जी के देसी इलाज और घरेलू उपाय से जुड़ी जानकारी देंगे। आइए जानते हैं किन घरेलू तरीकों से स्किन एलर्जी से छुटकारा पाया जा सकता है।
सेब के सिरके से स्किन एलर्जी का देसी इलाज
सेब का सिरका स्किन एलर्जी से राहत दिलाने का काम कर सकता है। आपको बता दें कि सेब के सिरके में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी -बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह गुण स्किन के लिए लाभदायक होते हैं और कई तरह की समस्याओं से राहत दिला सकते हैं।
- स्किन एलर्जी से राहत पाने के लिए सबसे पहले आप एक कप गर्म पानी ले और उसमें एक से दो चम्मच सेब का सिरका मिला लें।
- अब रूई ले और इसमें भिगोए और इसके बाद प्रभावित स्थान पर इसे लगा लें।
- इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
- जब तक आपको स्किन एलर्जी से राहत न मिल जाए तब तक यह उपाय आप करते रह सकते हैं।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा का जूस से लेकर कई उत्पाद बाजार में मौजूद है। इसके कई गुण हैं जो संपूर्ण स्वास्थ्य पर लाभ प्रदान करते हैं। यही नहीं इसमें हीलिंग गुण होते हैं, जो स्किन पर पड़े लाल चकत्तों से राहत दिला सकते हैं। साथ ही यह खुजली से भी राहत प्रदान करता है।
- स्किन एलर्जी से छुटकारा पाने के लिए आप सबसे पहले एलोवेरा के कुछ पत्ते ले लें।
- इसके बाद इनका जेल निकाले और प्रभावित स्थान पर लगा लें।
- इस जेल को स्किन पर 30 मिनट तक लगा रहने दें।
- इसके बाद जब यह सूख जाए तो इसे धो लें।
- आप इस उपाय को भी तब तक अपना सकते हैं जब तक आपकी स्किन पूरी तरह ठीक न हो जाए।
नीम के जरिए स्किन एलर्जी का देसी इलाज
नीम का उपयोग कई घाव और दूसरी समस्याओं के लिए किया जाता है। बाजार में ऐसे कई उत्पाद हैं जो बाजार में नीम से बने होने का दावा तक करते हैं। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि नीम के जरिए स्किन एलर्जी से राहत पा सकते हैं। आपको बता दें कि नीम के अंदर एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन एलर्जी जैसे खुजली, रेडनेस और सूजन आदि को कम कर सकते हैं। यही नहीं नीम के अंदर एंटीहिस्टामाइन गुण भी होते हैं जो स्किन एलर्जी में कारगर हो सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले कुछ नीम के ताजे पत्ते तोड़कर लाएं।
- अब इन पत्तों को पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
- इसके बाद इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं और कुछ देर ऐसे ही रहने दे।
- जब यह पूरी तरह सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें।
- आप इस उपाय को तब तक आजमा सकते हैं जब तक स्किन एलर्जी से आपको राहत न मिल जाए।
नारियल तेल से स्किन एलर्जी से राहत
नारियल तेल का उपयोग खाना बनाने से लेकर सिर तक में लगाया जाता है। यही नहीं जलने पर भी नारियल तेल का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा अगर आप स्किन एलर्जी का उपचार खोज रहे हैं तो आप नारियल तेल को आजमा सकते हैं। आपको बता दें कि नारियल तेल में एनाल्जेसिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह गुण आपको स्किन एलर्जी से राहत दिला सकते हैं।
- इसके लिए बाजार से कोई भी नारियल तेल लेकर आ जाएं।
- अब इसकी दो से तीन बूंद हथेली पर रखें और हल्के हाथों से प्रभावित जगह पर लगाएं।
- नारियल तेल लगाने के 20 से 30 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से स्किन एलर्जी से जुड़ी समस्याएं जैसे खुजली, लालिमा आदि से राहत मिल जाएगी।
तुलसी के पत्ते
क्या आपके घर में तुलसी का पौधा है। अगर हां तो यह छोटा सा पौधा आपकी स्किन एलर्जी की कई समस्या जैसे खुजली, लालिमा और चकत्ते की समस्या को ठीक कर सकता है। आपको बता दें कि इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो खुजली, और रेडनेस जैसी समस्या को कम कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले कुछ तुलसी के पत्तों को तोड़कर धो ले।
- अब इसका एक पेस्ट तैयार करें और प्रभावित जगह पर लगाएं।
- इसके बाद 20 से 30 मिनट बाद धो ले।
- जब तक आपकी यह समस्या सुलझ न जाए तब तक इसे दोहराते रहें।
स्किन एलर्जी की आयुर्वेदिक दवा – Skin Allergy Ayurvedic Dava
हम जानते हैं दोस्तों आप में से बहुत से लोग स्किन एलर्जी के देसी इलाजों से से संतुष्ट नहीं होंगे और वह स्किन एलर्जी की समस्या का इलाज आयुर्वेद में ही खोज रहे होंगे। अगर आप भी ऐसा ही कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं ऐसी आयुर्वेदिक दवा के बारे में जो स्किन एलर्जी से छुटकारा दिला सकती है।
स्किन क्रीम एलर्जी की दवा
बाजार में ऐसी कई आयुर्वेदिक स्किन क्रीम हैं जो खुजली, लालिमा और रैशेज की इस समस्या से आपको राहत दिला सकती है। आप चाहें तो किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर को अपनी समस्या बताकर सही स्किन क्रीम का चुनाव कर सकते हैं।
विटामिन सी की दवा
कई बार व्यक्ति के शरीर में विटामिन सी की कमी की वजह से शरीर सही प्रकार विषाक्त पदार्थों को बाहर नहीं निकाल पाता। ऐसे में अगर आप विटामिन सी की दवा डॉक्टर की राय पर लेते हैं तो इससे आपको स्किन एलर्जी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
एंटीबायोटिक दवा
स्किन एलर्जी की टेबलेट के जरिए भी स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से राहत पाई जा सकती है। स्किन एलर्जी से राहत पाने के लिए दवा की राय पहले डॉक्टर से लें, इसके बाद ही किसी तरह की दवा का सेवन करें।
ओमेगा -3 फैटी एसिड
अगर आप अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करें जिनमें ओमेगा -3 फैटी एसिड पाया जाता है तो यह आपको स्किन एलर्जी से राहत दिला सकता है। ऐसी खाद्य सामग्री स्किन एलर्जी पर एक आयुर्वेदिक दवा की तरह ही काम करती है।
फल और सब्जियां
आयुर्वेद हमेशा से एक बात कहता आ रहा है कि अगर स्वस्थ रहना है तो अधिक मात्रा में फल और सब्जियों का सेवन करें। ऐसे में आप स्किन एलर्जी में अगर स्वस्थ आहार का चुनाव करते हैं तो यह आपको स्किन एलर्जी से राहत दिला सकता है।
ठंडे पानी का उपयोग स्किन एलर्जी में
क्या आप उन लोगों में से हैं जिन्हें स्किन एलर्जी की समस्या है तो आप ठंडे पानी का उपयोग कर सकते हैं। आपको बता दें कि ठंडे पानी से नहाकर या सेक कर उसपर मॉस्चराइजर का उपयोग करके आप स्किन पर होने वाली खुजली और रैशेज से छुटकारा पा सकते हैं।
ओटमील से स्नान
अगर स्किन एलर्जी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप इसके लिए ओट्स को पीसकर उसे पानी में डालकर नहा सकते हैं। ऐसा करने से स्किन एलर्जी की समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है।
स्किन एलर्जी की होम्पैथिक दवा – Homeopathic Medicine For Skin Allergy in Hindi
अगर आपको स्किन एलर्जी की आयुर्वेदिक दवा या स्किन एलर्जी का देसी इलाज सूट नहीं कर रहा है, तो ऐसे में आप स्किन एलर्जी की टेबलेट भी ले सकते हैं। आइए जानते हैं स्किन एलर्जी में कौन सी होम्योपैथिक दवा आपके काम आ सकती हैं।
स्किन एलर्जी के लिए होम्योपैथिक दवा
- एलुमिना होम्पैथिक दवा स्किन एलर्जी से छुटकारा दिला सकती है।
- एन्थ्राकोकैली त्वचा संक्रमण, खाज, पुराने दाद और त्वचा का फटना जैसी समस्या से छुटकारा दिला सकता है।
- एंटीमोनियम क्रूडम स्किन एलर्जी की होम्योपैथिक दवा।
- एरब्युटस एण्ड्रैक्ने
- अर्टिका यूरेन्स
- ट्यूबरक्युलिनम
- थूजा ऑक्सीडेंटलिस
- सल्फर
- रस टाक्सकोडेन्ड्रन
- ग्रेफाइट्स
- फ्लोरिकम एसिडम
- डुलकमारा
- कॉस्टिकम
- कैस्टर एक्वी
- कार्बो वेजिटेबिलिस
दोस्तों आप स्किन एलर्जी की होम्योपैथिक दवा का सेवन केवल तभी करें जब डॉक्टर आपको इनके सेवन की सलाह दे। अगर आप बिना डॉक्टर की राय के इन दवाओं का सेवन करते हैं तो इससे आपको बहुत नुकसान हो सकता है।
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तों हमने अपने इस लेख में आपको स्किन एलर्जी का देसी इलाज से लेकर स्किन एलर्जी की टेबलेट और स्किन एलर्जी की आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवा के बारे में भी बता दिया है। अब अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
-
क्या स्किन एलर्जी की वजह कोई दवा हो सकती है?
हां स्किन एलर्जी किसी अन्य दवा की वजह से हो सकती है।
-
क्या त्वचा पर संक्रमण की वजह कोई खाद्य सामग्री हो सकती है?
हां, स्किन एलर्जी की एक वजह खाद्य सामग्रियां भी हो सकती हैं।
-
क्या स्किन एलर्जी में अपनी मर्जी से कोई दवा ली जा सकती है?
अगर आप ऐसा करते हैं तो इसके आपको कई नुकसान झेलने पड़ सकते हैं।
-
क्या खुजली होना लालिमा आना स्किन एलर्जी का हिस्सा है?
हां, यह भी स्किन एलर्जी ही है।