वजन बढ़ाने की दवा- Mota Hone Ki Dawa। नुकसान इस्तेमाल और सावधानियां
Mota Hone Ki Dawa क्या कोई यह भी खाता होगा। बहुत से मोटे लोग आज अपने वजन घटाने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बहुत ज्यादा पतले हैं और वह मोटा होने के दवा से लेकर एक्सरसाइज और डाइट के बारे में जानना चाहते हैं। वजना बढ़ाने की दवा के बारे में आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि आखिर लोग क्यों और कब खाते हैं। इसके अलावा आपको यह भी बताएंगे कि वजन बढ़ाने की दवाइयां खाने के साइड इफेक्ट क्या हो सकते हैं। साथ ही कौन इन दवाओं का सेवन बिलकुल ना करें।
वजन बढ़ना या मोटापा क्या है- What is Weight Gain in Hindi
आज कल के भागदौड़ के समय में लोगों का असमान रूप से वजन बढ़ने लगता है। इस समस्या के शिकार बहुत ज्यादा लोग होने लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम भोजन में कुछ इस तरह के पदार्थ लेते हैं जो आसानी से पचते नहीं हैं, जिसकी वजह से यह हमारे शरीर का वजन बढ़ाने लगते हैं। जबकि ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि लोगो काम के चलते फिजिकल एक्टिविटी या तो कर ही नहीं पाते या फिर बहुत कम करते हैं। इसके कारण भी मोटापा शरीर पर चढ़ने लगता है। वही दूसरी तरफ ऐसे भी लोग हैं जो केवल अपना वजन बढाने के लिए दिन रात खाते हैं और ना के बराबर एक्सरसाइज करते हैं, लेकिन फिर भी उनका वजन नही बढ़ता।
क्यों नहीं बढ़ता पतले लोगो का वजन
ऐसे बहुत से लोग हैं जो बहुत हाई कैलोरिज वाली डाइट फॉलो करते हैं, वह तला हुआ भी बहुत अधिक खाते हैं लेकिन उनके वजन में किसी तरह का कोई सुधार नहीं आता। इतना सब करने के बाद भी वह पतले दुबले ही रहते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनकी पाचन शक्ति या मेटाबॉलिज्म बहुत हाई होता है। यानी उनका खाना बिना किसी मेंहनत के पच जाता है। मोटे लोग भी अपनी पाचन श्क्ति को सुधार सकते हैं।
Main points
मोटापा बढ़ाने की दवा लेने का कारण
आपने अपने आस पास इस तरह के लोग जरूर देखे होंगे या जो या तो अत्याधिक मोटे हैं या फिर अत्याधिक पतले हैं। ऐसे में जो भी लोग मोट हैं वह तो अपने वजन को कम करने के बारे में सोचते ही हैं, लेकिन जो लोग पतले होते हैं वह मोटा होने के रास्ते खोजते रहते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जिस तरह लोग मोटे लोगो का मजाक उड़ाते हैं उसी तरह पतले लोगो का मजाक भी उड़ाते हैं। यही कारण है कि लोग मोटे होने के रास्ते खोजते रहते हैं। इससे पहले हम आपको मोटा होने की दवा (Mota Hone Ki Dawa) के बारे में बताएं, आप यह तो जान ले कि पतले होने के नुकसान क्या हैं।
यह भी देखें- वजन बढ़ाने की डाइट और एक्सरसाइज
वजन कम होने के नुकसान
आज तक आपने केवल मोटने होने के नुकसान के बारे में पढ़ा या सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि पतले होने के भी नुकसान बहुत से हैं, इसका असर ना केवल दिमाग पर पड़ता है बल्कि रोजाना की जिंदगी भी अधिक पतले पन के कारण प्रभावित होती है।
तनाव पैदा करता है कम वजन
आज कल के समय में लोग पतले एंव दुबले लोगों का खासा मजाक बनाते हैं। जिसकी वजह से शरीर से कमजोर व्यक्ति तनाव में आ जाता है। स्कूल, कॉलेज या ऑफिस या फिर रिश्तेदार। दुबले लोगों को अक्सर बहुत सी बेईज्जती सहनी पड़ती है। जिसकी वजह से वह तनाव तक में आ जाते हैं।
विश्वास की कमी पैदा करता है पतला होना
आमतौर पर लोग जब भी कुछ करने जाते हैं तो इससे पहले अपने प्लान या भविष्य की रणनिती दोस्तो और परिवार को बताते हैं, लेकिन दुबले लोगों को पहले ही दुदकार दिया जाता है. लोग पहले ही उन्हे कहने लगते हैं कि पहले कुछ खा तो ले मरने वाला है। ना जाने किस किस तरह की बातें सुननी पड़ती है। जिससे वह खुद पर विश्वास ही नही रख पाते।
कपड़ों को लेकर परेशान करता है वजन
वजन कम होने की वजह से ज्यादातर लोग अपने पसंद के कपड़े तक नहीं पहन पाते। वह कुछ भी पहनते हैं उनमें ऐसे ही लगते हैं जैसे हैंगर में कपड़े टांग दिए हों। इसी तरह के मजाक के पात्र वह अक्सर बनते हैं, जिसकी वजह से वह शादी या फंक्शन में नहीं जा पाते।
शाररिक बल के काम करने में दिक्कत
घरेलु जीवन से लेकर बाहर कही काम करने तक को लेकर पतले लोगों को बहुत ज्यादा जज किया जाता है। लोग उन्हे ना तो काम पर रखते हैं और ना ही वह किसी अधिक भार वाले काम को कर पाते हैं। इस कमी के कारण वह अक्सर बेरोजगारी तक का सामना करते हैं।
अंदर घूटने लगते हैं
अपने आस पास और रिश्तेदारों की बातों को सुनकर अक्सर वह अंदर ही अंदर घूटते रह जाते हैं। जिसकी वजह से वह अपने मन की बात किसी के सामने रख ही नहीं पाते।
मानसिक परेशानी
लोगों की बातें सुन सुन कर और खुद का विश्वास खो कर यह लोग अक्सर अपने आपको ही कोसने लगते हैं। यह लोग ज्यादतर नकारात्मक विचारों में बंध जाते हैं और मानसिक रूप से परेशान होते रहते हैं।
पार्टियों को मजा नहीं ले पाते
दोस्तों के साथ घूमने फिरने तक नहीं जा पातें, वह ऐसी किसी भी जगह जाने से बचते हैं जहा उन्हे कपड़े उतारने होंगे, जैसे स्विमिंग करना या पूल पार्टी में जाना। पतले लोग अक्सर इस तरह की जगह जाने से बचते हैं।
पर्सनेलिटी जीरो
अधिक पतले होने के कारण उनकी पर्सनेलिटी पूरी तरह फीकी पड़ जाती है या यूं कहें के बन ही नहीं पाती।
ऐसे में पतले या स्किनी लोग ना जाने क्या क्या खाते हैं, जिम जा कर कसरत करते हैं, ताकि उनका थोड़ा वजन बढ़ जाए, लेकिन जब कोई डाइट या दुआ असर नहीं करती तब जा कर वह वजन बढ़ाने की दवा के विकल्प की ओर बढ़ते हैं।
आपका वजन सही है इस तरह जाने- How to Measure Your Weight is Right or Not
अब आपको यह जानने की जरूरत है कि क्या आपका वजन कम या अधिक तो नहीं है। ऐसा करने के लिए आपको बॉडी इंडैक्स का इस्तेमाल करना होगा। यह आपकी उम्र, लंबाई और जैंडर के जरिए चैक होता है। इसी के जरिए पता चलता है कि आपका वजन कम है या ज्यादा।
Mota Hone Ki Dawa – वजन बढ़ाने की दवाइयां
अब हम आपको बताने वाले हैं उन दवाओं के बारे में जिन्हे नियमित रूप से लेकर किसी भी व्यक्ति के वजन को बढ़ाया जा सकता है। इन दवाइयों को लेने से पहले आप इस बात को सुनिश्चित करें की आपको इनकी जरूरत है भी या नहीं। इसके लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। ध्यान रहे किसी भी दवाई या पाउडर का सेवन करना आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है। इसलिए अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस तरह की दवाई का सेवन करें। वरना इन दवाइयों के कुछ नुकसान भी हैं, जो हम आपको नीचे बता रहे हैं।
ड्रोनाबिनोल- वजन बढ़ाने की दवाइयां
यह दवा आज के वक्त में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली दवाओं में से एक है। इससे नियमित रूप से लेने वाले व्यक्ति को अधिक मात्रा में भूख लगने लगती है। जिसकी वजह से दवा लेने वाला व्यक्ति अधिक भोजन करने लगता है और इसी की वजह से मोटापा या वजन बढ़ने लगता है।
ऑक्सीमेथोलोन- Mota Hone Ki Dawa Oxymetholone
यह दवा एक बहुत ही ज्यादा उपयोग किया जाने वाला स्टेरॉइड्स है। पतले लोगों को अक्सर जिम ट्रेनर भी यह दवा लेने की सलाह देते हैं। यह शरीर में जा कर हमारे बॉडी के अंदर केमिकल में बदलाव पैदा करती है, इसकी इसी खासियत की वजह से यह तेजी से मोटापा बढ़ाने का काम करती है।
सिप्रोहेप्टाडिन – Cyproheptadine Pills For Weight Gain
यह एक एंटीहिस्टामाइन दवा है। इसे नियमित रूप से लेने के बाद शरीर में मौजूद हिस्टामाइन कम होने लगता है और अधिक भूख लगती है। भूख के बढ़ने के कारण व्यक्ति अधिक मात्रा में भोजन करता है, जिससे उसका वजन खुद ब खुद बढ़ने लगता है।
ओग्जनड्रोनल वजन बढ़ाने की दवा
यह एक एनाबोलिक स्टेरॉइड्स है। यह मासपेशियों के टिश्यूज को विकसित करने में मदद करता है। यह दवा वजन को बढ़ाने में सहायक होती है। यह दवा कम उम्र के लोगों को नहीं देनी चाहिए। इससे उनके शरीर में नुकसान पंहुच सकता है।
वजन बढ़ाने की दवाइयों के इस्तेमाल और नुकसान
अगर आप यह दवा लेने का विचार बना रहे हैं तो इसका इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करिएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके सेवन से बहुत से नुकसान भी हो सकते हैं। आपको बीपी, शुगर, दमा, किडनी और लीवर से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या है तो यह दवाएं आप बिलकुल ना लें। अगर आप लेते हैं तो आप खुद ही इसके नुकसा के जिम्मेदार होंगे।
वजन बढ़ाने के लिए यह तरीके भी आजमाएं
- रेगुलर एक्सरसाइज करने से भी आपके शरीर में फर्क आ सकता है। इसलिए नियमित रूप से एक्सरसाइज जरूर करें।
- ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं, पानी को अधिक मात्रा में पीना भी वजन बढ़ाने के लिए कारगर सिद्द हो सकता है।
- अच्छी डाइट लें, अगर आप वजन को बढ़ाना चाहते हैं तो दूध, पनीर, चिकन अंडा हरी सब्जियों का सेवन करें।
- हर दो घंटे में कुछ अच्छा खाने की आदत बनाए यह तरीका वजन बढ़ाने में सबसे कारगर सिद्ध होता है।
- ड्राई फ्रू्ट्स का सेवन करते रहें, यह भी आपको वजन बढ़ाने में मदद करेंगे।
- रोजाना कम से कम 6-8 घंटे की नींद जरूर ले। ऐसा करने से आपको वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी।
मोटापे की दवा के लिए डॉक्टर की सलाह लें
आप अगर इनमें से कोई भी दवा लेने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले। किसी भी प्रकार की दवा केवल इंटरनेट पर दी गई जानकारियों के आधार पर लेना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। इसलिए दवा के बारे में पहले पूरी जानकारी एकत्रित करें। इसके बाद यह भी देखें कि आपको किसी तरह की कोई बीमारी तो नहीं है जिसे यह दवा बिगाड़ सकती है। यह सब बाते जानकर ही दवा लें।
निष्कर्ष। Conclusion
Mota Hone Ki Dawa. दोस्तों हमने अपने इस लेख में आपको वजन बढ़ाने की दवाइयां से जुड़ी जानकारी दे दी है। अब अगर आप वजन बढ़ाने की दवा का सेवन करने की सोच रहे हैं, तो पहले किसी डॉक्टर से सलाह जरूर लें। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे जरूर शेयर करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
-
क्या मोटापे की दवा कोई भी ले सकता है?
यह बात दवा पर और उस व्यक्ति पर निर्भर करती है जो इसे ले रहा है। यानी इन दवाओं के लेने के कुछ नुकसान भी हैं, इसलिए इन्हे सोच समझकर ही लेना चाहिए।
-
क्या अधिक पतला होना भी एक समस्या है?
हां, जिस तरह अधिक मोटा होना कई समस्याओं का कारण बन जाती है, उसी तरह अधिक पतला होना भी एक समस्या ही है
-
क्या बिना डॉक्टर की सलाह के Mote Hone Ki Dawa लेना सही होगा?
नहीं, केवल मोटापे की दवा ही नहीं बल्कि कोई भी दवा बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेनी चाहिए।
-
अगर किसी व्यक्ति को वजन भोजन के जरिए बढ़ाना हो तो क्या करना चाहिए?
अगर कोई व्यक्ति भोजन के जरिए वजन बढ़ाना चाहता है तो उसे हर दो घंटे में कुछ हाई कैलोरीज डाइट लेनी होगी। यह तरीका वजन बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें>>> वजन बढ़ाने के सभी तरीकों के बारे में जाने